मदनलाल ढींगरा का जन्म १८ सितम्बर,सन् १८८३ को पंजाब प्रान्त के एक सम्पन्न हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता दित्तामल जी सिविल सर्जन थे और अंग्रेजी रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे किन्तु माताजी अत्यन्त धार्मिक एवं भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण महिला थीं। उनका परिवार अंग्रेजों का विश्वासपात्र था और जब मदनलाल को भारतीय स्वतन्त्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में लाहौर के एक कालेज से निकाल दिया गया तो परिवार ने मदनलाल से नाता तोड़ लिया। मदनलाल को जीवन यापन के लिये पहले एक क्लर्क के रूप में, फिर एक तांगा-चालक के रूप में और अन्त में एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। कारखाने में श्रमिकों की दशा सुधारने हेतु उन्होने यूनियन (संघ) बनाने की कोशिश की किन्तु वहाँ से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में काम किया फिर अपनी बड़े भाई की सलाह पर सन् १९०६ में उच्च शिक्षा प्राप्त करने इंग्लैण्ड चले गये जहाँ उन्होंने यूनिवर्सिटी कालेज लन्दन में यान्त्रिक प्रौद्योगिकी (Mechanical Engineering) में प्रवेश ले लिया। विदेश में रहकर अध्ययन करने के लिये उन्हें उनके बड़े भाई ने तो सहायता दी ही, इंग्लैण्ड में रह रहे कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से भी आर्थिक मदद मिली थी।
Friday, 17 August 2012
मदनलाल ढींगरा :विनम्र श्रद्धांजलि
मदनलाल ढींगरा का जन्म १८ सितम्बर,सन् १८८३ को पंजाब प्रान्त के एक सम्पन्न हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता दित्तामल जी सिविल सर्जन थे और अंग्रेजी रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे किन्तु माताजी अत्यन्त धार्मिक एवं भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण महिला थीं। उनका परिवार अंग्रेजों का विश्वासपात्र था और जब मदनलाल को भारतीय स्वतन्त्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में लाहौर के एक कालेज से निकाल दिया गया तो परिवार ने मदनलाल से नाता तोड़ लिया। मदनलाल को जीवन यापन के लिये पहले एक क्लर्क के रूप में, फिर एक तांगा-चालक के रूप में और अन्त में एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। कारखाने में श्रमिकों की दशा सुधारने हेतु उन्होने यूनियन (संघ) बनाने की कोशिश की किन्तु वहाँ से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में काम किया फिर अपनी बड़े भाई की सलाह पर सन् १९०६ में उच्च शिक्षा प्राप्त करने इंग्लैण्ड चले गये जहाँ उन्होंने यूनिवर्सिटी कालेज लन्दन में यान्त्रिक प्रौद्योगिकी (Mechanical Engineering) में प्रवेश ले लिया। विदेश में रहकर अध्ययन करने के लिये उन्हें उनके बड़े भाई ने तो सहायता दी ही, इंग्लैण्ड में रह रहे कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से भी आर्थिक मदद मिली थी।
Friday, 6 July 2012
पुहुप वास से पातरा, ऐसा तत्व अनूप ।
(1)
बेशर्म
अपने अपने धर्म को -
मानते हैं सर्वश्रेष्ठ -
खुद नहीं पालन करते एक भी तत्व ।
पर झोंक देते हैं सर्वस्व--
दूसरे के धर्म को
नीचा दिखाने में ।
(2)
कण कण में भगवान् ।
नहीं कण कण भी भगवान् ।
बू आती है साम्प्रदायिकता की ।
थू थू -
बेशर्म
अपने अपने धर्म को -
मानते हैं सर्वश्रेष्ठ -
खुद नहीं पालन करते एक भी तत्व ।
पर झोंक देते हैं सर्वस्व--
दूसरे के धर्म को
नीचा दिखाने में ।
(2)
कण कण में भगवान् ।
नहीं कण कण भी भगवान् ।
बू आती है साम्प्रदायिकता की ।
थू थू -
Monday, 2 July 2012
प्रतापगढ़ की रिपोर्ट -
पहले एक नाबालिग के साथ
तीन दिनों तक एक समुदाय द्वारा
बलात्कार फिर हत्या ।
दूसरे समुदाय की प्रतिक्रिया और कई घर जला दिए गए -
सरकारी सहायता पहले समुदाय को ।
जय जय अखिलेश मियां ।।
Tuesday, 19 June 2012
3-न्यूज
बंगाल-
मधु से माँ ने मोबाइल छीना ।
डांट -डपट
आग लगाईं झट ।।
ख़तम ख़ट-पट -
झारखण्ड -
गुडिया देवी का सामान्य प्रसव
चार बच्चे एक साथ
स्वस्थ
दो गुडिया दो गुड्डे -
जलें घर के बुड्ढे ।
50% आरक्षण
पंजाब-
सात साल की शादी -
सीमा कौर लौटी
पूर्व प्रेमी के पास वापस ।
आशिक सच्चे ।
बेचारे दो बच्चे -
बाप के पास ।
लन्दन-
किम की माँ उसे
14 साल की उम्र से ही देने लगी
गर्भ-निरोधक गोलियां ।
संस्कारित किया ।।
मधु से माँ ने मोबाइल छीना ।
डांट -डपट
आग लगाईं झट ।।
ख़तम ख़ट-पट -
झारखण्ड -
गुडिया देवी का सामान्य प्रसव
चार बच्चे एक साथ
स्वस्थ
दो गुडिया दो गुड्डे -
जलें घर के बुड्ढे ।
50% आरक्षण
पंजाब-
सात साल की शादी -
सीमा कौर लौटी
पूर्व प्रेमी के पास वापस ।
आशिक सच्चे ।
बेचारे दो बच्चे -
बाप के पास ।
लन्दन-
किम की माँ उसे
14 साल की उम्र से ही देने लगी
गर्भ-निरोधक गोलियां ।
संस्कारित किया ।।
Monday, 18 June 2012
पति-पत्नी की ताज़ी न्यूज
(1)
जोधपुर
बचपन की शादी
रेखा ने नकारा ।
होने वाला पति नक्कारा
शराबी-आवारा
अदालत गई ।
बिलकुल सही ।।
(2)
मुंबई
डाक्टर पत्नी ने दिया पति को छत से धक्का ।
दुबारा कर रहा था सेक्स की मांग ।
कर ली खुद सूनी मांग ।
हर्ष की लहर -
(3)
आस्ट्रिया
शादी की रिसेप्शन पार्टी में वेट्रेस से
सेक्स ।
पति पकडाया -
शादी के दिन ही तलाक ।
वेट्रेस से हुई शादी ।
खुश आधी आबादी ।।
जोधपुर
बचपन की शादी
रेखा ने नकारा ।
होने वाला पति नक्कारा
शराबी-आवारा
अदालत गई ।
बिलकुल सही ।।
(2)
मुंबई
डाक्टर पत्नी ने दिया पति को छत से धक्का ।
दुबारा कर रहा था सेक्स की मांग ।
कर ली खुद सूनी मांग ।
हर्ष की लहर -
(3)
आस्ट्रिया
शादी की रिसेप्शन पार्टी में वेट्रेस से
सेक्स ।
पति पकडाया -
शादी के दिन ही तलाक ।
वेट्रेस से हुई शादी ।
खुश आधी आबादी ।।
Sunday, 17 June 2012
सुरा के खाली प्याले के-
कसम है ऊपर वाले ।
कसम दो दर्जन साले ।
टुकड़े कर के फेंकूंगा -
सुरा के खाली प्याले ।
कसम दो दर्जन साले ।
टुकड़े कर के फेंकूंगा -
सुरा के खाली प्याले ।
Saturday, 14 April 2012
आइये सच्चित सचिन दरबार
निर्मल बाबा के अच्छे दिन गए--
बाबा अब तो आप गए --
आइये सच्चित सचिन दरबार --
आप को बताएँगे एक आसान सा उपचार
और हाँ दो खोखे लेते आइयेगा ।
आखिर कैसे उपाय ले जा पाइयेगा ।
कल जो आपने सोने की जीभी खरीदी थी उसे फेंकिये ।
फेंकने के लिए यहीं आइये ।
और राम नाम गाइये ।
अपने बैंक एकाउंट का आधा माल इधर करिए ट्रांसफर ।
सोइए आराम से रात भर--
फिर बनाते रहिये लोगों को बुडबक ।।
बाबा अब तो आप गए --
आइये सच्चित सचिन दरबार --
आप को बताएँगे एक आसान सा उपचार
और हाँ दो खोखे लेते आइयेगा ।
आखिर कैसे उपाय ले जा पाइयेगा ।
कल जो आपने सोने की जीभी खरीदी थी उसे फेंकिये ।
फेंकने के लिए यहीं आइये ।
और राम नाम गाइये ।
अपने बैंक एकाउंट का आधा माल इधर करिए ट्रांसफर ।
सोइए आराम से रात भर--
फिर बनाते रहिये लोगों को बुडबक ।।
Thursday, 29 March 2012
स्वागत विक्रम-संवत २०६९
मेरे ब्लॉग पर आप सब का स्वागत है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)